बीकानेर में आज कांग्रेस को दूसरा झटका, गुलाम मुस्तफा के बाद इस कांग्रेस नेता ने दिया पद से इस्तीफा, चुनाव लड़ेंगे!

बीकानेर में आज कांग्रेस को दूसरा झटका, गुलाम मुस्तफा के बाद इस कांग्रेस नेता ने दिया पद से इस्तीफा, चुनाव लड़ेंगे!

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में आज कांग्रेस को दूसरा झटका लगा है। जहां कांग्रेस नेता गुलाम मुस्तफा द्वारा पार्टी से इस्तीफा देने के बाद पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। खोखर पिछले 30 वर्षों से पार्टी में काम कर रहे थे। वर्तमान में टिकट भी मांग रहे थे। लेकिन टिकट नहीं मिलने से नाराज खोखर ने पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि इन अल्पसंख्यक नेताओं द्वारा पार्टी से तथा पद से इस्तीफा देने की पीछे यह बड़ी वजह सामने आ रही है कि टिकट बंटवारे में अल्पसंख्यकों को नजरअंदाज किया गया है, जिसको लेकर अल्पसंख्यक वर्ग में पार्टी के प्रति नाराजगी है। इस प्रकार इन नेताओं द्वारा इस प्रकार के फैसलों से कहीं ना कहीं आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को नुकसान होगा। खबर यह भी सामने आ रही है कि खोखर बीकानेर पश्चिम विधानसभा से चुनाव भी लड़ेंगे। अगर ऐसा होता है कि कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बी.डी.कल्ला को भारी नुकसान हो सकता है क्योंकि पश्चिम विधानसभा में अल्पसंख्यक वोट कांग्रेस के लिए मजबूत पक्ष माना जाता है।

Join Whatsapp 26