
ड्रोन दिखने की सूचना पर बीएसएफ अलर्ट मोड पर सर्च ऑपरेशन चलाया, ड्रोन या नशीले पदार्थ नहीं मिले






श्रीगंगानगर । जिले के रायसिंहनगर इलाके में शनिवार देर रात ड्रोन दिखने की सूचना पर बीएसएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि सुबह देर तक सर्च ऑपरेशन के बाद भी इलाके से कुछ भी नहीं मिल पाया। इलाके में किसी ड्रोन अथवा तस्कर के आने के संकेत नहीं मिल पाए। वहीं बीएसएफ के उच्च अधिकारियों ने देर तक रायसिंहनगर इलाके में डेरा डाले रखा। जिले के रायसिंहनगर इलाके में समय-समय पर ड्रोन के जरिए हेरोइन तस्करी होती रही है। ऐसे में रविवार को भी ग्रामीण की सूचना पर बीएसएफ तुरंत अलर्ट हुई और कार्रवाई शुरू कर दी। हालांकि सुबह तक बीएसफ को तस्करी या इलाके में हेरोइन आने जैसा कुछ नहीं मिला।
देर रात दी ग्रामीण ने सूचना
देर रात रायसिंहनगर इलाके में बीएसएफ की खाटां पोस्ट के पास एक ग्रामीण महिला ने इलाके में आसमान में एक रोशनी नजर आने की सूचना दी। इस पर बीएसएफ ने संबंधित इलाके में तलाशी शुरू कर दी। इलाके में तस्कर की एक्टिविटी की आशंका में रात को वहां नजर रखी गई। सुबह तक सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया लेकिन मौके पर खेतों में खंगालने और लोगों से पूछताछ के बावजूद ऐसी किसी घटना की पुष्टि नहीं हुई।
एसपी बोले, ‘सर्च ऑपरेशन चला लेकिन नहीं मिले ड्रोन के संकेत’
इस मामले में एसपी परिस देशमुख का कहना है कि इलाके की किसी महिला ने आसमान में रोशनी नजर आने की बात कही थी। इस पर बीएसएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। इलाके में किसी ड्रोन अथवा तस्कर आने के कोई संकेत नहीं मिले हैं।


