[t4b-ticker]

रिश्वत की राशि लेकर भागे एलडीसी की तलाश, आरोपी न्यायिक हिरासत में

रिश्वत की राशि लेकर भागे एलडीसी की तलाश, आरोपी न्यायिक हिरासत में
बीकानेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल यूनिट ने व्यापारी से रिकवरी के 9.43 लाख रुपए का सेटलमेंट करने के बदले 50,000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार जीएसटी के टैक्स असिस्टेंट ऑफिसर को न्यायिक हिरासत में भेजा है। रिश्वत की राशि लेकर फरार हुए उसके सहकर्मी एलडीसी की तलाश की जा रही है। ब्यूरो ने सोमवार को व्यापारी से सेटलमेंट के बदले 50,000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में जीएसटी के टैक्स असिस्टेंट ऑफिसर नत्थूसर गेट निवासी पुरुषोत्तम जोशी को गिरफ्तार किया था।
रिश्वत की राशि ब्यूरो के हाथ नहीं लगी, क्योंकि आरोपी का सहकर्मी वरिष्ठ एलडीसी कालीचरण जोशी रिश्वत के 50,000 रुपए लेकर फरार हो गया था। ब्यूरो ने मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। रिश्वत की राशि लेकर फरार हुए उसके सहकर्मी की तलाश की जा रही है। उसके ठिकाने पर दबिश भी दी गई, लेकिन वह नहीं मिला। ब्यूरो ने पूरे मामले की रिपोर्ट जयपुर मुख्यालय भेज दी है। वहां से मुकदमा दर्ज होने पर विस्तृत जांच की जाएगी।

Join Whatsapp