
भूखण्ड कब्जे के विवाद को लेकर हुई फायरिंग क मामले में आरोपियों की तलाश जारी






भूखण्ड कब्जे के विवाद को लेकर हुई फायरिंग क मामले में आरोपियों की तलाश जारी
बीकानेर। फलोदी जिले के देचू थाना इलाके में भूखण्ड पर कब्जे के विवाद को लेकर हुई फायरिंग में एक युवक की हत्या
कर फरार हुए मुलजिमों की लॉकेशन बीकानेर में आने के बाद गुरूवार को बीकानेर पहुंची फलोदी पुलिस की टीम सरगर्मी से उनकी तलाश में जुटी रही, लेकिन मुलजिम हत्थे नहीं चढ़े। जानकारी में रहे कि देचू थाना इलाके के मेगा हाईवे स्थित एक होटल के बाहर कुछ बदमाशों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी। मृतक झूंझार सिंह (35) पुत्र भैरू सिंह राजपूत पाली जिले में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक देवेन्द्र सिंह का भाई था। सरेआम हुई इस वारदात में पुलिस में देचू निवासी अभयसिंह, यशपाल सिंह, अर्जुन सिंह, बालेसर में खुडियाला गांव के दिपावतों की ढाणी निवासी राजूसिंह व उदयसिंह दो अन्य को नामजद किया है। जो वारदात के बाद अपनी गाडिय़ों में फरार हो गये और उनकी लॉकेशन बीकानेर में आई थी। इसके बाद फलौदी पुलिस की टीम बीकानेर के कोलायत इलाके में सरगर्मी से उनकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन मुलजिम पकड़ में नहीं आये।


