Gold Silver

बीकानेर: नगर निगम की टीम ने इस जगह दुकानों को किया सीज

बीकानेर। नगर निगम की टीम ने आज सुबह कार्रवाई करते हुए मार्डन मार्केट स्थित लखनसर हाऊस व उसके के अंदर बनी दुकानों को सीज किया गया है। दरअसल, लखनसर हाऊस का 4 लाख 24 हजार 686 रुपए का नगर कर बकाया था, जिसको भरने के लिए निगम की ओर से नोटिस भिजवाया गया, लेकिन इस नोटिस पर न कर जमा करवाया गया और न संतोषजनक जवाब दिया गया। ऐसे में मंगलवार सुबह निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर हाऊस व उसके अंदर बनी दुकानों को सीज करने की कार्रवाई की गई।

Join Whatsapp 26