Gold Silver

खबर पर मुहर:पांडर होंगे नापासर के नये थानाधिकारी

खुलासार न्यूज,बीकानेर। जिले के नापासर थानाधिकारी के पद पर उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद पांडर को लगाया गया है। पांडर ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया। आपको बता दे कि पिछले एक माह से नापासर थानाधिकारी का पद रिक्त चल रहा था। जिसकी सोमवार को खुलासा न्यूज पोर्टल ने एएसआई के भरोसे चल रहा है थाना शीर्षक नामक खबर प्राथमिकता से लगाई थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस कप्तान ने नापासर थानाधिकारी के रिक्त चल रहे पद पर जगदीश पांडर की नियुक्ति की है।

Join Whatsapp 26