
पायलट कैंप में चिंता और उत्सुकता का माहौल!, रात में ली जा सकती है राज्यपाल से मंजूरी, पढि़ए पूरी खबर







खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान का राजनीतिक घटनाक्रम पल-पल बदल रहा है। आज शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल ने सोमवार से विधानसभा सत्र का विशेष सत्र बुलाने की मंजूरी दी है।
इसके बाद से पायलट कैंप में चिंता और उत्सुकता का माहौल है। सचमुच किसी को ऐशी आशा नहीं थी कि भाजपा सरकार द्वारा मनोनीत राज्यपाल इतनी जल्दी कांग्रेसी मुख्यमंत्री की बात मान लेंगे। मौजूदा राजनीतिक संकट के चलते तुरंत मान लेंगे सीएम की बात, लेकिन इस सारे घटनाक्रम का क्लीयर मैसेज है ओर वह ये कि गृह मंत्रालय ने राज्यपाल को सलाह या निर्देश नहीं दिए है और एक लोकतंत्राकि प्रक्रिया का केन्द्र पूरा पालन कर रहा है।


