
एसडीआरएफ ने नहर को 10 किलोमीटर तक छाना, नहीं मिली लड़की, अब दूसरे एंगल की जांच पकड़ रही जोर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीते नौ दिन से लापता लड़की का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। नहर में गिरने की घटना के बाद से ही एसडीआरएफ टीम लगातार लड़की की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। टीम ने घटना स्थल से लेकर 10 किलोमीटर तक गहन सर्च ऑपरेशन चलाया है, लेकिन नतीजा शून्य है। पिछले नौ दिनों से नहर में लड़की को ढूंढ रही एसडीआरएफ टीम तलाश है। दूसरी ओर, पुलिस इस मामले को सुलझाने के लिए हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस इस संभावना से भ्ज्ञी तलाश रही है कि कहीं लड़की नहर में गिरी ही न हो। वहीं, लड़की के नहर में गिरने की घटना पर भी अब सवाल उठ रहे हैं। पुलिस इस पहलू पर गहराई से जांच कर रही है कि कहीं लड़की के साथ कोई अन्य घटना तो नहीं घटी। घटना पूरे छत्तरगढ़ उपखण्ड के लिये चर्चा का विषय बनी हुई है। हर गली हर चौपाल पर लोग इसी घटना का जिक्र करते नजर आ रहे है और लोग इस मामले के जल्द सुलझने की उम्मीद कर रहे हैं। बता दें कि नौ दिन से लड़की गायब है। जिसका सामान नहर किनारे मिलने पर उसके नहर में गिरने की आशंका जताई गई और इसी आशंका के चलते पुलिस व एसडीआरएफ की टीम पिछले नौ दिनों से नहर में तलाश कर रही है, परंतु अब तक लड़की नहीं मिली है। लड़की के पिता ने एक युवक पर भी लड़की से फोन बात करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था।


