बीकानेर सहित इन जिलों में एसडीआरएफ की कंपनियों को किया तैनात, 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी, देखे वीडियों

बीकानेर सहित इन जिलों में एसडीआरएफ की कंपनियों को किया तैनात, 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी, देखे वीडियों

जयपुर। अरब सागर में बने चक्रवात बिपरजॉय का असर आज शाम से राजस्थान में दिखना शुरू हो जाएगा। इसको लेकर 16 और 17 जून को भारी से अति भारी बारिश का दौर शुरू होगा।
इधर,सचिवालय में मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स के साथ बैठक कर तैयारियों को लेकर रिव्यू किया गया। बताया जा रहा है कि इसका सबसे ज्यादा असर जोधपुर संभाग में दिखेगा।इसके अलावा बाड़मेर-जालोर जिले, जहां भारी बारिश का अलर्ट है, वहां निचले जलभराव वाले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।
इस बीच, चेतावनी वाले जिलों में सरकार ने तीन दिन (16 से 18 जून) तक एडवेंचर एक्टिविटी और टूरिस्ट ट्रिप के साथ महंगाई राहत कैंप पर रोक लगा दी है।
जैसलमेर में मनरेगा श्रमिकों को भी 16 और 17 जून को छुट्‌टी पर रहने के आदेश दिए गए हैं। देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अधिकारियों संग हाई लेवल मीटिंग करके तूफान-बारिश से आने वाली आपदा से निपटने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की।
वहीं बीकानेर में एसडीआरएफ की 8 कंपनियां जयपुर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर-बीकानेर में रहेगी तैनात रहेंगी। एक कंपनी अजमेर में एनडीआरएफ की तैनात की गई है।
आज गुजरात के तट पर टकराएगा
बिपरजॉय तूफान अभी अरब सागर में है और यह गुरुवार शाम तक गुजरात के जखाऊ पोर्ट से आकर टकराएगा, जो गुजरात के ही मांडवी पोर्ट और पाकिस्तान के कराची पोर्ट के बीच है।
इस साइक्लोन के गुजरात तट से टकराने के बाद राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में इसका असर दिखने लगेगा। 16 जून की दोपहर तक ये साइक्लोन डिप्रेशन के रूप में राजस्थान में प्रवेश करेगा, जो 17 जून तक जोधपुर के नजदीक आने तक लो प्रेशर एरिया में तब्दील होकर खत्म हो जाएगा।
इन जिलों के लिए रेड अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर ने इस तूफान से जालोर, बाड़मेर, पाली, जोधपुर और नागौर जिलों में अति भारी बारिश होने की आशंका जताते हुए इन जिलों के लिए 16-17 जून का रेड अलर्ट जारी किया है। यहां 70्यरू तक की स्पीड से तूफान आने की भी आशंका जताई जा रही है।
मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी के तहत कुछ इलाकों में 200रूरू या उससे ज्यादा बरसात हो सकती है। इसी चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने इन हर जिलों में कल से फ्लड कंट्रोल रूम शुरू करने और वहां सिविल डिफेंस और अन्य राहत बचाव के लिए पर्याप्त बंदोबस्त करने के लिए कहा है।
सिरोही में देर शाम बारिश का दौर हुआ शुरू
चक्रवात आने से पहले गुजरात से सटे सिरोही जिले में इसका असर दिखना शुरू हो गया है। यहां बुधवार देर शाम रेवदर तहसील के आस-पास इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश का दौर चला। हवा की रफ्तार इतनी थी कि लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाए।
इसके साथ ही दुकानों के बाहर रखे होर्डिंग भी गिर गए। करीब 20 मिनट तक चली हवा और बारिश से पूरे इलाके में पानी भर गए। वहीं चक्रवात को देखते हुए जिले में अलर्ट किया गया है और लोगों को बिना काम घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है।
एडवेंचर टूरिज्म और महंगाई राहत कैंप पर तीन दिन की रोक
मुख्य सचिव ऊषा शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में बिपरजॉय प्रभावित जिलों में सरकार ने एडवेंचर टूरिज्म पर रोक लगाने का निर्णय किया है।
इसके साथ ही तूफान की स्थिति में प्रभावित क्षेत्रों में महंगाई राहत कैंप स्थगित रहेंगे। ये रोक 16 से 18 जून तक रहेगी। सरकार ने मौसम विभाग से जारी एडवाइजरी के बाद बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, नागौर, बीकानेर, अजमेर, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर जिलों के लिए चेतावनी जारी की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |