SDRF कमांडेंट पंकज चौधरी बीकानेर दौरे पर - Khulasa Online SDRF कमांडेंट पंकज चौधरी बीकानेर दौरे पर - Khulasa Online

SDRF कमांडेंट पंकज चौधरी बीकानेर दौरे पर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एसडीआरएफ कमांडेंट पंकज चौधरी बीकानेर दौरे पर है। उन्होंने एसडीआरएफ के जवानों से समस्या जानी और कहा कि राजस्थान में 10 हॉट स्पॉट चयनित किए गए है, जिसमें बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ के मसीतांवाली हैड भी शामिल है। हॉट स्पॉट के रूप में चयनित करके चौकी स्थापित करने का प्रयास कर रहे है। जवानों को अभी पुलिस से अटैच रखा जा रहा है, इनकी अलग व्यवस्था हो, इनके लिए बड़ा मैदान हो ताकि अभ्यास का पूरा मौका मिल सके।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26