
एसडीएम से मांगी 3 करोड़ की फिरौती, नहीं देने पर गोली मारने की दी धमकी






एसडीएम से मांगी 3 करोड़ की फिरौती, नहीं देने पर गोली मारने की दी धमकी
भीलवाड़ा। चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन एसडीएम और आरएएस राजेश सुवालका से 3 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है, नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी है।
एसडीएम के पिता ने सुभाषनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
यह था मामला
शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के रमा विहार निवासी रामकिशन सुवालका ने सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया की उनका बेटा राजेश सुवालका कपासन में एसडीएम के पद पर कार्यरत है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें सादे कागज पर लिखकर फिरौती के नाम पर 3 करोड़ रुपए की मांग की है। रुपए नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी है।
सीआई बोले- जांच शुरू कर दी है
सुभाषनगर सीआई शिवराज गुर्जर ने बताया- मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। धमकी भरा कागज लिखने वाले आरोपी के बारे में पता करने के साथ ही उसने धमकी क्यों दी है, इस बारे में भी जानकारी जुटाइ जा रही है।
एसडीएम या उनके परिवार से किसी की रंजिश थी या केवल सनसनी फैलाना उद्देश्य था, अभी इस संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
एसडीएम बोले- पिताजी से पूछकर बताता हूं
इस संबंध में जब एसडीएम राजेश से बात की तो उन्होंने कहा- अभी कुछ भी नहीं बता पाऊंगा। मुझे कोई जानकारी नहीं है। पापा से बात करने के बाद में ही जानकारी दे पाऊंगा।

