अवैध कनेक्शन हटाने गई बिजली विभाग की टीम के साथ हाथापाई - Khulasa Online

अवैध कनेक्शन हटाने गई बिजली विभाग की टीम के साथ हाथापाई

अवैध कनेक्शन हटाने गई बिजली विभाग की टीम के साथ हाथापाई

खुलासा न्यूज़। शहर के एक इलाके में बिजली सप्लाई चालू करने गई जोधपुर डिस्कॉम की टीम से गुरुवार रात करीब 11 बजे हाथापाई हो गई। टीम ने जब इस इलाके में जांचा तो कई जगह अवैध कनेक्शन लगे दिखाई दिए। जब इन कनेक्शन को हटाने का प्रयास किया तो मकान मालिक ने विरोध जताया । जोधपुर डिस्कॉम के जेईएन और अन्य टीम मैंबर्स से हाथापाई शुरू कर दी। इस पर रात को तो किसी तरह से टीम ने बिजली सप्लाई चालू करवाई लेकिन शुक्रवार शाम आरोपियों के खिलाफ जवाहर नगर थाने में राजकार्य में बाधा के आरोप में मामला दर्ज करवा दिया। जेईएन सिटी फर्स्ट सौरभ निर्वाण की ओर से दर्ज मामले में कहा गया कि उन्हें गुरुवार रात को शहर के शिवाजी नगर इलाके में बिजली सप्लाई बंद होने तथा कोशिश के बावजूद सप्लाई स्टेबल नहीं हो पाने की जानकारी मिली थी। इस पर वे मौके पर पहुंचे। जांचा तो इलाके में कई जगह अवैध कनेक्शन लगे मिले। इस पर इन कनेक्शन को हटा दिया गया। देर रात इस इलाके के दादूखान के मकान से अवैध बिजली कनेक्शन हटाने के दौरान दादूखान, सन्नी आदि ने टीम का विरोध जताना शुरू कर दिया। इन लोगों ने टीम मैंबर्स से हाथापाई शुरू कर दी। मौके का फायदा उठाकर इलाके में पूर्व में जिन लोगों के अवैध कनेक्शन हटाए गए थे, उन्होंने भी जोधपुर डिस्कॉम की टीम पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इस पर टीम ने किसी तरह सप्लाई चालू की और लौट आई। इस संबंध में जेईएन निर्वाण ने दादू खान, सन्नी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26