Gold Silver

भाजयुमो कार्यकर्ता व पुलिस के बीच धक्का मुक्की,माहौल गर्माया,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। रीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर अभी भी मामला शांत नहीं हुआ है। इसको लेकर प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा व उसके अग्रिम संगठन राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरने में लगे हुए है और निरन्तर प्रदर्शन कर शिक्षा मंत्री को हटाने की मांग कर रहे है। इसको लेकर सोमवार को भाजयुमो की ओर से जिला कलक्टर कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान उपस्थित पुलिसकर्मियों व भाजयुमो कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की हो गई और माहौल गर्मा गया। भाजयुमो शहर अध्यक्ष वेद व्यास व देहात अध्यक्ष जसराज सींवर की अगुवाई में किये गये इस प्रदर्शन में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि शिक्षा मंत्री की शह पर रीट परीक्षा में धांधली की गई। इसमें प्रश्न पत्र में एक वन वीक सीरिज से आधे प्रश्न आना सरकार की नीति व प्रबंधन पर सवालिया निशान लगाते है। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा को पद से हटाने तथा रीट परीक्षा को दुबारा करवाने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं को गाइडलाइन की पालना के अनुरूप प्रदर्शन करने की हिदायत देते हुए मौजूद पुलिसकर्मियों ने रोका टोकी की तो प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो गये। इससे एक बारगी माहौल गर्म हो गया और पुलिस से धक्का मुक्की तक हो गई। बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ।

https://youtu.be/ov2j2vNYQNY

Join Whatsapp 26