
गैस सिलेण्डर बुकिंग से पहले की जा रही स्क्रिनिंग





बीकानेर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये भारत गैस से संबंद्ध वैद्य मघाराम गैस संचालकों ने नवाचार करते हुए उपभोक्ताओं के सिलेण्डर बुकिंग से पहले उनकी थर्मल स्क्रिनिंग शुरू की है,इसके अलावा डिलेवरी मैनों की भी नियमित तौर पर स्क्रिनिंग किये जाने के साथ उन्हे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सेनेटाइजर,मॉस्क और ग्लोव्ज उपलब्ध कराये गये है। ऐंजेसी संचालकों की ओर से डिलेवरी को स्क्रिनिंग के लिये प्रशिक्षित कर उन्हे इलेक्ट्रॉनिक थर्मामीटर भी मुहैया कराये गये है,जो सिलेण्डरों की डिलेवरी देते वक्त थर्मल स्क्रिनिंग कर रहे है। ऐजेंसी संचालकों की ओर से गरीब और जरूरमंद परिवारों को राशन सामग्री भी वितरित की जा रही है।
Attachments area


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |