
स्वास्थ्य भवन के कार्मिकों के साथ हाथापाई, कर्मचारियों आंदोलन पर उतरे






बीकानेर। प्राय देखा जाता है कि बाहरी व्यक्यिों के द्वारा कई बार स्वास्थ्य भवन के अधिकारीयों / कर्मचारियों के साथ मारपीट हाथापाई एवं अनैतिक व्यवहार लम्बे समय से किया जा रहा हैं। कल दिनांक 27.12.2022 को भी किसी बाहरी व्यक्ति जिसका नाम रवि आचार्य बताया जा रहा है, के द्वारा स्वास्थ्य भवन के कार्मिक श्री दीपक गोदारा वरिष्ठ सहायक के साथ हाथापाई की गई और अश्लील भाषा में गन्दी गालिया दी गई, जबकी वहां महिला कार्मिक भी उपस्थित थी। रवि आचार्य के द्वारा मेज पर रखी फाईले फेकी गई तथा कुछ दस्तावेज उठाकर भी ले गया। स्वास्थ्य भवन के कार्मिकों के द्वारा आपसे वार्ता कर पूरी घटनाक्रम से आपको अवगत कराया गया, उसके बाद हमने कोटगेट थाने में एफआईआर करवाने गए थे। वहां पहुंचने के पश्चात वार्ता हेतु बुला लिया गया कि वो बाहरी व्यक्ति वार्ता करना चाहता है, हम सभी लोग आपके आश्वासन के पश्चात वापस स्वास्थ्य भवन परिसर में आ गये तो हमे पता चला की वो व्यक्ति (रवि आचार्य) वहां से फरार हो गया। मान्वर जी अक्सर स्वास्थ्य भवन में इस तरह की घटना अधिकारीयों / कर्मयारियों के साथ दुर्व्यवहार हाथापाई की जाती रहती हैं ।
इस संबंध में जब तक सम्पुर्ण कठोर कानूनी कार्यवाही नहीं की जायेगी, जबतक स्वास्थ्य भवन कार्मिक असहयोग आन्दोलन करेगें ।
बाहरी व्यक्ति रवि आचार्य के विरूद्ध स्वयं थाने जाकर कानूनी कार्यवाही करावें कानूनी कार्यवाही के अभाव में हमारे द्वारा तब तक असहयोग आन्दोलन जारी रहेगा।


