Gold Silver

चोरों के हौसले बुलंद, भरे बाजार दुकान के सामने से स्कॉर्पियो चोरी

चोरों के हौसले बुलंद, भरे बाजार दुकान के सामने से स्कॉर्पियो चोरी

खुलासा न्यूज़। बीती रात खासी चहल पहल वाले बाजार में चोरों ने लाखों रूपए की नई स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी कर ली। घटना श्री डूंगरगढ़ के घुमचक्कर से करीब 100 मीटर दूर बीदासर रोड पर स्थित विनायक कृषि स्टोर के सामने की है। जहा बाडेला निवासी किसनाराम गोदारा की स्कॉर्पियो बीती रात करीब तीन बजे चोरों ने चुरा ली है। तीन चोर एक गाड़ी में आए और स्कॉर्पियों गाड़ी के पीछे का लॉक तोड़कर गाड़ी में घुसे और गाड़ी लेकर पार हो गए। सुबह गाड़ी अपनी जगह नहीं मिली तो परेशान मालिक ने पुलिस को सूचना दी है। गाड़ी मालिक ने करीब 12 बजे गाड़ी यहां खड़ी की और करीब 3 बजे चोर गाड़ी लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर हैड कांस्टेबल हरिराम अपनी टीम कांस्टेबल राजवीर व नरेन्द्र सहित मौके पर पहुंचे है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है, और चोरों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

Join Whatsapp 26