Gold Silver

स्कॉर्पियो सड़क पर हुई स्लिप,बाप बेटे गंभीर घायल

खुलासा न्यूज़ बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ की ओर आते हुए लखासर मोड़ के पास हाइवे पर सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक युवक व उसके पिता गंभीर घायल हो गए है। तुरन्त मौके पर पहुंचे पुलिस एएसआई रामनिवास ने बताया कि बरसात के कारण स्कॉर्पियो सड़क पर स्लिप हो गई व पलट गई जिससे इसमें सवार 5 जनों में 2 घायल हो गए है। गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और सवार आडसर के आगे आसासर गांव जा रहें थे। घायल युवक रूपसिंह व रूपसिंह के पिता रणजीतसिंह को एम्बुलेंस से श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचा दिया गया है। कांस्टेबल पुनीत कुमार, ड्राइवर रामनिवास मौके पर मौजूद रहें व ग्रामीणों की भी भीड़ हो गई है।

Join Whatsapp 26