स्कोर्पियो गाड़ी चोरी करके भागे, रास्ते में पलटा खा गई गाड़ी, घायल अवस्था में ही फरार हुए चोर, दो और गाड़ियां ले भागे - Khulasa Online स्कोर्पियो गाड़ी चोरी करके भागे, रास्ते में पलटा खा गई गाड़ी, घायल अवस्था में ही फरार हुए चोर, दो और गाड़ियां ले भागे - Khulasa Online

स्कोर्पियो गाड़ी चोरी करके भागे, रास्ते में पलटा खा गई गाड़ी, घायल अवस्था में ही फरार हुए चोर, दो और गाड़ियां ले भागे

खुलासा न्यूज,बीकानेर। खाजूवाला में SUV चोरी करके भाग रहे चोरों की दुर्घटना हो गई। यहां के वार्ड 2 से चोरों ने एक स्कोर्पियो उठाई और रात के अंधेरे में तेज गति से भाग रहे थे। रास्ते में यह कार पलटा खा गई। फिर उसे वहीं छोड़कर भाग गए। इसी क्षेत्र में एक स्विफ्ट और बोलेरो भी चोरी हो गई, जिसका पता नहीं चला।

खाजूवाला के वार्ड नंबर 2 में देर रात घर के आगे खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी हो गई। चोरी की वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर आए तीन चोरो ने घर के आगे खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी को मात्र 5 मिनिट में ही पार कर ली। सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी के घर से चोरी की घटना कैमरे में कैद हो गई है। स्विफ्ट कार में तीन चोर आए थे। यहां से चोरी की गाड़ी लेकर दन्तोर सड़क मार्ग पर गए जहां 18 केजेडी के पास एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट होने के बाद चोर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए। उधर, ज्याणी ने सुबह पुलिस को सूचना दी कि रात को कुछ लोग उसकी गाड़ी उठाकर ले गए। अपने घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए। पड़ताल के दौरान पता चला कि यह गाड़ी पलटी हुई 18 केजेडी के पास पड़ी है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई को कब्जे में लिया। खाजूवाला सीओ अंजुम कायल में मौके पर पहुंची।

दो और गाड़ी चोरी

इसी एरिया में गाड़ी पनिहारी होटल के सामने से स्विफ्ट चोरी हुई है। उसके बाद दंतौर थाना क्षेत्र में बोलेरो केम्पर चोरी हुई है। पुलिस यह भी पता लगा रही है जिस स्विफ्ट में आकर स्कोर्पियों चोरी की गई थी, वो भी चोरी की तो नहीं थी। इन दो गाड़ियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने कई जगह नाकेबंदी की है।

मोटर साइकिल चोरी सर्वाधिक

पिछले दो महीने में बीकानेर में साठ से ज्यादा बाइक चोरी की घटनाएं हुई है। पिछले दिनों एक प्रेस कांफ्रेस में भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने भी यह मुद्दा उठाया था। बीकानेर के नयाशहर व सदर थाना क्षेत्र से सर्वाधिक मोटर साइकिल चोरी की घटनाएं हो रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26