स्कार्पिओं चालक ने एसआई की गाड़ी के मारी टक्कर, शिकायत करने पर मारने पर उतरा

स्कार्पिओं चालक ने एसआई की गाड़ी के मारी टक्कर, शिकायत करने पर मारने पर उतरा

बीकानेर। शिवबाड़ी के सामने स्कार्पिओ के चालक ने रिटायर्ड एसआई को टक्कर मारी और जब इसका उलाहना दिया तो मारपीट भी की। शोर सुनकर मोहल्ले के लोगों ने चालक को पकडक़र पुलिस को सौंप दिया। खतूरिया कॉलोनी निवासी रिटायर्ड एसआई धन्नेसिंह राठौड़ सोमवार को सुबह घूमने के लिए निकले और शिवबाड़ी मंदिर के पास पहुंचे थे।
इस दौरान स्कार्पिओ के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह गिर गए। गाड़ी ठीक से चलाने का उलाहना दिया तो चालक ने रिटायर्ड एसआई से मारपीट और गाली-गलौज की। गाड़ी में से लोहे की रॉड निकालकर मारने लगा। रिटायर्ड एसआई ने भागकर जान बचाने की कोशिश की तो आरोपी पीछे दौड़ा। इस दौरान मोहल्ले के लोग इक_ा हो गए और चालक को पकड़ लिया।
इत्तला मिलने पर व्यास कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को पकडक़र ले गई। पुलिस ने मदनविहार कॉलोनी निवासी सुरेन्द्र बिश्नोई को शांति भंग में गिरफ्तार किया। रिटायर्ड एसआई की ओर से पुलिस को मारपीट की रिपोर्ट दी गई है जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |