बिजली के पोल से टकराई स्कॉर्पियो, एक की मौत

बिजली के पोल से टकराई स्कॉर्पियो, एक की मौत

बीकानेर। जिले के नोखा कस्बे में गुरुवार रात को सड़क हादसे में उक युवक की मौत हो गई। ये युवक नोखा से स्कॉर्पियों में सवार होकर रायसर जा रहा था। रास्ते में एक बिजली के पोल से टकराकर स्कॉर्पियो पलट गई। हादसे में चालक पूनमचंद नायक (35) की मौत हो गई। मृतक रायसर गांव का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार रायसर निवासी पूनमचंद पुत्र लक्ष्मण राम नायक नोखा से रायसर जा रहा था। रास्ते में उसकी स्कॉर्पियों गाड़ी अनियंत्रित होकर एक बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पोल टूटने के साथ ही स्कॉर्पियों भी पलट गई। गाड़ी चला रहे पूनमचंद को इस हादसे में गंभीर रूप से चोट लगी। राहगीरों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसका शव मोर्चरी में रखा गया है, जहां आज पोस्टर्माटम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89400 रेट , 22 कैरट 94400 चांदी 111000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89400 रेट , 22 कैरट 94400 चांदी 111000 |