Gold Silver

दिन दहाड़े स्कॉर्पियो गाड़ी में की तोडफ़ोड़, एक युवक को आई चोटें

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े एक स्कार्पियों गाड़ी में तोडफ़ोड़ करने का मामला सामने आया है। तोडफ़ोड़ की इस घटना में एक युवक घायल हुआ है जो गाड़ी के बैठा था। जानकारी के अनुसार राजीव गांधी मार्ग पर कुछ युवकों ने एक स्कार्पियों गाड़ी में लोहे के पाइपों से तोडफ़ोड़ कर डाली, जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए। साथ ही गाड़ी में बैठे युवक को भी चोटें आई। एकाएक हुए घटनाक्रम से एक बारगी घटना स्थल पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल शुरू की। हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पायी कि हमलावर कौन थे और किस कारण गाड़ी में तोडफ़ोड़ की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Join Whatsapp 26