मार्निंग वॉक के लिये निकली वृद्धा की गले से चेन छिन ले गये स्कूटी सवार

मार्निंग वॉक के लिये निकली वृद्धा की गले से चेन छिन ले गये स्कूटी सवार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर में चेरी और चैन स्केचिंग की घटनाएं कम नहीं हो रही है। लगातार जिले भर चोरियां और लूट की घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगा दिया है। गंगाशहर थाना क्षेत्र में विद्या भारती स्कूल के पीछे रविवार प्रात: सुबह की मार्निंग वॉक से लौट रही एक 60 वर्षीय महिला बसंती मारु के गले से दो अज्ञात स्कूटी सवार चेन छीन कर भाग गए। अचानक हुई इस घटना के बाद महिला ने शोर मचाया तो क्षेत्र के कुछ लोग मौके पर जमा हो गए, मगर स्कूटी सवार युवकों को कोई रोक नहीं पाया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को बताया कि रविवार सुबह वह सुबह की सैर कर घर लौटी और घर के आगे बैठने ही वाली थी कि उसके पीछे से दो लड़के जो एम-80 पर सवार थे आये और उन्होंने गले पर हाथ डालकर गणेश जी की मूर्ति का पहना हुआ उसका डोरा खींचकर भाग गए। महिला ने बताया कि वह चेन स्रैचरों के पीछे भागी,एक रिश्तेदार युवकों के पीछे भी भागा मगर चेन स्रैचर बचकर भाग गए। थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया है।पीडि़ता से रिपोर्ट ली जा रही है। वारदात स्थल के आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज ली जा रही है।

Join Whatsapp 26