Gold Silver

बीकानेर / वीर बिग्गाजी के धोक लगाने जा रहे स्कूटी सवार हुआ घायल, बेहोशी हालत किया रेफ़र

खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़। नेशनल हाइवे 11 पर आज गांव के पास हजारों जातरू पैदल ओर वाहनों से वीर बिग्गाजी के धोक लगाने पहुंच रहे हैं। इसी भीड़ में एक स्कूटी सवार युवक की हाइवे पर चल रही गाय से टक्कर हो गई। टक्कर में युवक के सर में चोट आई और उसे बेहोशी की हालत में आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस से चिकित्सालय पहुंचाया गया। युवक के पास उसकी पहचान का कोई दस्तावेज नही मिला और इस कारण उसकी शिनाख्त भी नही हो पाई। युवक के परिजनों को भी सूचना नही दे पाए और चिकित्सको ने उसे बीकानेर रेफर कर दिया। ऐसे हालात में सेवा समिति के कार्यकर्ता प्रकाश प्रजापत व दिनेश प्रजापत 108 में युवक को लेकर बीकानेर गए हैं।

Join Whatsapp 26