Gold Silver

राह चलते व्यक्ति को स्कूटी ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। स्कूटी चालक द्वारा राह चलते व्यक्ति को टक्कर मारने और व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के सुजानगढ़ रोड़ की है। जहां पर स्कूटी चालक ने लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए राह चलते व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस हादसे में व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। जिसको आसपास के लोगों के सहयोग से बागड़ी अस्पताल ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने घायल अवस्था में व्यक्ति को बीकानेर पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया। पीबीएम में इलाज के दौरान घायल की मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान श्रीडूंगरगढ़ के बाड़ेला निवासी डूंगरराम जाट के रूप में हुई। इस संबंध में मृतक के पुत्र ने स्कूटी चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

Join Whatsapp 26