आकोली के कस्तूरबा गांधी विधालय मे विज्ञान बांल मेले का हुआ आयोजन।

आकोली के कस्तूरबा गांधी विधालय मे विज्ञान बांल मेले का हुआ आयोजन।

बीकानेर।आकोली कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मे विज्ञान बांल मेले का हुआ आयोजन विधालय सहायक पूरणसिंह काबावत ने बताया कि सबसे पहले सरस्वती की तस्वीर पर आहोर विधायक छगनसिंह राज पुरोहित जालोर प्रधान नारायणसिंह राजपुरोहीत पुर्व मंत्री भुपेन्द्र देवासी डिओ श्रीराम गोदारा सरपंच चोपाराम देवासी हरीराम राठौड़ पीईईओ आकोली प्रधानाध्यापिका सोनल रावल आदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम कि शुरूआत की उसके बाद लडकियों ने स्वागत गीत से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात विधायक मद से 12,70 लाख कि लागत से स्कूल मे बने हौल का फिता काट कर उद्घाटन किया गया इसी के क्रम मे कस्तूरबा गांधी स्कूल मे भामाशाह कालुराम घाची कि तरफ से निर्मित प्याऊ का फिता काट कर अनावरण किया गया इसके बाद लडकियों द्वारा विभिन्न प्रकार के विज्ञान मौडलो का अवलोकन किया गया जिसमे मिट्टी के खिलोने,बिजली के बल्पो से देश की राजधानी को मैश करना,आंखें बन्द कर टेडे मेडे रस्तो पर चलना आदी विधायक छगनसिंह राज पुरोहित ने अपने सम्बोधन में कहाँ कि बेटियां भारत का भविष्य हैं पहले वो समय था जब लडकियों लड़को से पीछे थी लेकिन आज समय बदल गया है लड़कियां लड़को से हर क्षेत्र में आगे है अतः लड़को को पढाई तन मन से ध्यान देना चाहिए विधायक ने स्कूल मे व्यवस्था पढाई,खान पान आदि कि प्रशंसा की और भामाशाह कालुराम घाची डुगाराम देवासी गोपाराम घाची शान्तिलाल सुथार आदी का बहुमान किया गया मंश का संचालन अध्यापक नोपाराम गर्ग इस अवसर पर जवानमल सुथार बागरा ग्रामीण मंडल बीजेपी अध्यक्ष पूर्व बिडिओ डूंगरसिंह काबावत मंगलसिंह चौहान प्राध्यापक गंगाधर भट्ट अध्यापक चोपाराम देवासी बिबलसर शैतानसिंह काबावत हनीफ़ मोहम्मद त्रिभवनसिंह ,सत्यनारायण, चौहान सरोज चौधरी विधालय सहायक पूरणसिंह काबावत भेरूसिंह रणछोडाराम पुनमाराम देवासी कान्तिलाल सहित समस्त स्टाफ व गांव के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |