बीकानेर सहित प्रदेशभर में लंबे समय तक बंद रहेंगे स्कूल!, मंत्री ने दिए निर्देश, अधिकारी बना रहे प्लानिंग - Khulasa Online बीकानेर सहित प्रदेशभर में लंबे समय तक बंद रहेंगे स्कूल!, मंत्री ने दिए निर्देश, अधिकारी बना रहे प्लानिंग - Khulasa Online

बीकानेर सहित प्रदेशभर में लंबे समय तक बंद रहेंगे स्कूल!, मंत्री ने दिए निर्देश, अधिकारी बना रहे प्लानिंग

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोरोना का कहर दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। गाइडलाइन तैयार करने वाले शिक्षा निदेशालय के अधिकारी भी मानते हैं कि एक बार फिर स्कूल लंबे समय के लिए बंद हो गए है। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां कर ली है। विभाग को यह अंदाजा है कि अधिक समय के लिए स्कूल बंद रह सकते हैं। ऐसे में इसबार प्रभावी ऑनलाइन अध्ययन की तैयारी की जा रही है। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कलला ने भी इस बारे में विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है। विभाग के आला अधिकारी अगले कुछ महीने के लिए खास प्लानिंग बना रहे है।

स्कूल खोलना खतरे से खाली नहीं
हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले कई महीनों तक स्कूल खोलना खतरे से खाली नहीं है। मार्च तक प्रदेशभर में कोरोना का ग्राफ कम नहीं होगा, बल्कि बढ़ेगा ही।

पहली लहर में ऐसा हुआ
जब कोरोना की पहली लहर आई, तब भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 15 मार्च 2020 से 30 मार्च 2020 तक अवकाश घोषित किया था। हालात ये हुए कि डेढ़ साल तक शिक्षा विभाग इन डेट्स को बढ़ाता रहा। दो क्लास तो बच्चों को घर बैठाकर पास कराया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26