
बीकानेर में पहली से 5वीं तक कल से खुलेंगे स्कूल, 18 महीने बाद स्कूल जाएंगे बच्चे






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में कोरोना संक्रमण का असर कम होने के साथ ही अब प्राइमरी स्कूल सोमवार से शुरू होने जा रहे हैं। सरकार के आदेश पर पहली से 5वीं तक के बच्चे लंबे अंतराल के बाद फिर से स्कूल में बैठकर पढ़ सकेंगे। बच्चों को उनके रोल नंबर के आधार पर ऑड-ईवन फॉर्मूले के आधार पर बुलाया जाएगा।
फिलहाल 40 प्रतिशत स्टूडेंट्स को ही हर दिन क्लास में बुलाया जाएगा। हर दिन अलग बैच के बच्चों को पढ़ाया जाएगा। फिलहाल छात्रों का स्कूल आना अनिवार्य नहीं किया गया है। ऐसे में छात्र घर बैठकर भी ऑनलाइन शिक्षा ले सकेंगे। वहीं, जो छात्र स्कूल आ रहे हैं, वह बिना यूनिफार्म में आ सकेंगे।
घर से ही लाना होगा भोजन-पानी
स्कूलों में फि़लहाल कोरोना के मद्देनजर कैंटीन को बंद रखा गया है। इस दौरान बीकानेर के स्कूलों में छात्रों से ही पानी की बोतल और भोजन लाने की अपील की गई है। ताकि बेवजह छात्र क्लास रूम से बाहर न निकलें। बच्चों के लंच टाइम भी अलग-अलग कर दिए गए हैं। इसमें क्लास टीचर भी बच्चों के साथ क्लास रूम में बैठकर ही लंच लेंगे।


