बीकानेर में कल से फिर खुलेंगे स्कूल, पॉजि़टिव आने पर कक्षा कक्ष 10 दिन के लिए बंद - Khulasa Online बीकानेर में कल से फिर खुलेंगे स्कूल, पॉजि़टिव आने पर कक्षा कक्ष 10 दिन के लिए बंद - Khulasa Online

बीकानेर में कल से फिर खुलेंगे स्कूल, पॉजि़टिव आने पर कक्षा कक्ष 10 दिन के लिए बंद

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  कोरोना के कारण बंद स्कूल छठी से आठवीं के विद्यार्थियों के लिए सोमवार से फिर खुलेंगे। अभी 50% बच्चों को ही कक्षा में आने की मंजूरी होगी। हालांकि इसके लिए अभिभावकों की मंजूरी जरूरी होगी। प्रार्थना सभा, उत्सव, रैली सहित सभी सामूहिक आयोजनों पर रोक रहेगी। विद्यार्थी अपने कक्ष में ही भोजन करेंगे। इस दौरान क्लास टीचार भी उसी कक्ष में बच्चों के साथ भोजन करेंगे। इसके अलावा 27 सितंबर से पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूल खुल जाएंगे। स्कूल परिसर में कैंटीन अभी बंद रहेंगी। बस, आटो और कैब के चालक को 14 दिन पहले टीके की कम से कम एक डोज जरूरी होगी।

पॉजि़टिव आने पर कक्षा कक्ष 10 दिन के लिए बंद

  • विद्यार्थी, स्टाफ के पॉजिटिव आने पर संबंधित कक्षा कक्ष को 10 दिन के लिए बंद किया जाएगा।
  • स्कूल परिसर में केंटीन बंद रहेगी
  • बस, आटो, कैब के चालक को 14 दिन पहले वैक्सीन की एक डोज जरूरी होगी।
  • स्कूल परिसर में थूकने पर प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन पर नियमानुसार आर्थिक दंड भी लगाया जाएगा।
  • संबंधित विद्यार्थी या स्टाफ को तुरंत निकट के अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया जाएगा।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26