
नहीं होगा स्कूलों का समय परिवर्तन






खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश के सरकारी स्कूल के अध्यापकों के लिये अच्छी खबर आई है। इस दफा एक अक्टुबर से होने वाले स्कूलों के समय परिवर्तन में बदलाव किया गया है। अब 31 अक्टुबर तक स्कूलों का समय पूर्व की भांति यथावत रहेगा। शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने एक आदेश निकालकर ग्रीष्मकालीन समय सारणी के अनुसार ही आगामी 31 अक्टुबर तक स्कूलें संचालित होगी। आपको बता दे कि पूर्व में शीतकालीन समय सारणी एक अक्टुबर से शुरू हो जाती थी। जिसके तहत 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक स्कूलों का समय तय किया जाता था। किन्तु अब कोरोना काल को देखते हुए पूर्व की भांति ही अक्टुबर के पूरे महीने में स्कूलों का समय स्थावत किया गया है।


