9वीं से 12वीं तक के स्कूल 2 सितंबर से खुलेंगे

9वीं से 12वीं तक के स्कूल 2 सितंबर से खुलेंगे

बीकानेर। दो सितंबर से स्कूल खुल रहे है। लेकिन राज्य के 131 सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स की ऑफलाइन पढ़ाई 13 दिन बाद शुरू होगी। इन स्कूलों के बच्चों को 2 सितंबर से स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। कारण, 2 सितंबर से ही डीएलएड फस्र्ट ईयर और सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स की परीक्षा शुरू होने वाली है। राज्य के 47 हजार स्टूडेंट्स के लिए यह परीक्षा राज्य के 131 स्कूलों में करवाई जाएगी।
दो पारी में डीएलएड की परीक्षा 13 सितंबर तक चलेगी। कोरोन प्रोटोकॉल की पालना में इन स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को 13 सितंबर के बाद ही स्कूलों में बुलाया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा पहले डीएलएड परीक्षाओं का आयोजन एसटीसी कॉलेज में केंद्र बनाकर किया जाता था। लेकिन अब एसटीसी कॉलेज से हटाकर परीक्षाएं सरकारी स्कूलों में केंद्र बनाकर ली जाने लगी है। इन परीक्षांओं का समय वैसे तो शीतकालीन अवकाश रहता है, लेकिन कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से देरी होने से परीक्षाएं सितंबर में करवाई जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |