
स्कूल और कॉलेज कल से खुलेंगे, मध्यावधि अवकाश आज होंगे खत्म





स्कूल और कॉलेज कल से खुलेंगे, मध्यावधि अवकाश आज होंगे खत्म
बीकानेर। दीपावली अवकाश के बाद सभी स्कूल और कॉलेज 25 अक्टूबर से खुलेंगे। 26 अक्टूबर को रविवार होने के कारण कॉलेज परिसरों में विद्यार्थियों की संख्या 27 अक्टूबर से ही बढ़ेगी। उधर, स्कूलों में 25 से 28 अक्टूबर तक सेकंड टेस्ट (द्वितीय परख) होंगे। संशोधित शिविरा पंचांग के आधार पर 13 अक्टूबर से स्कूलों में छुट्टियां की गई थी। 24 अक्टूबर को मध्यावधि अवकाश खत्म हो जाएंगे। उधर, राजकीय विवेकानंद मॉडल स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं 1 नवंबर से शुरू होगी। जबकि सरकारी और निजी स्कूलों में इस बार अद्र्धवार्षिक परीक्षा दिसंबर से बजाएं 20 नवंबर से शुरू किए जाने की तैयारी है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



