गांवों में बंद नहीं होंगे स्कूल और कॉलेज!, एक्सपर्ट बताते है कि गांवों में कम फैल रहा संक्रमण - Khulasa Online गांवों में बंद नहीं होंगे स्कूल और कॉलेज!, एक्सपर्ट बताते है कि गांवों में कम फैल रहा संक्रमण - Khulasa Online

गांवों में बंद नहीं होंगे स्कूल और कॉलेज!, एक्सपर्ट बताते है कि गांवों में कम फैल रहा संक्रमण

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सूत्र बताते हैं कि संक्रमण गांवों की तुलना में शहरों में ज्यादा तेजी से फैल रहा है। 90 फीसदी से ज्यादा संक्रमण के मामले शहरी इलाकों में ही मिले हैं। कोविड के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों में भी शहरी मरीजों की संख्या ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों से कई गुना ज्यादा देखने को मिल रही है। राजस्थान में गांवों-कस्बों और छोटे शहरों वाले जिलों में कोरोना का संक्रमण कम फैल रहा है, जबकि महानगरों-बड़े शहरों में ज्यादा संक्रमण फैलने का बड़ा कारण वहां दूसरे राज्यों या जिलों से लोगों की ज्यादा आवाजाही को माना जा रहा हैं।

गांवों में बंद नहीं होंगे स्कूल और कॉलेज!
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का वायरस 20 मिनट से ज्यादा हवा में नहीं टिक पाता है। एक्सपर्ट के मुताबिक एक्सपर्ट बताते है कि गांवों में इस कारण ये कोरोना कम फैल रहा है। एक्सपर्ट के मुताबिक गांवों में स्कूल और कॉलेज बंद करने की जरूरत नहीं है। अब देखने वाला विषय यह होगा कि सीएम क्या एक्शन लेते है ?

दूसरी लहर ने गांवों में तबाही ला दी थी
कोरोना की दूसरी लहर ने गांवों में तबाही लाकर रख दी थी। थर्ड वेव ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है, लेकिन राहत की बात यह है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट इस बार गांवों में कम असर दिखा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण वैरिएंट इस बार कमजोर है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26