बीकानेर/ चार घंटे लगेगी स्कूल, शनिवार व रविवार रहेगा अवकाश , शिड्यूल जारी, दिए दिशा निर्देश - Khulasa Online

बीकानेर/ चार घंटे लगेगी स्कूल, शनिवार व रविवार रहेगा अवकाश , शिड्यूल जारी, दिए दिशा निर्देश

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर ।बीकानेर सहित प्रदेश के 925 महात्मा गांधी स्कूल्स में प्री प्राइमरी क्लासेज शुरू की जा रही है। इन क्लासेज में एडमिशन के लिए मंगलवार को शिड्यूल जारी करने के साथ ही छह जनवरी 2023 से क्लासेज शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

बाल वाटिका प्री प्राइमरी क्लासेज सिर्फ चार घंटे संचालित होगी। इसके लिए सर्दी में एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह दस बजे से दो बजे तक स्कूल का संचालन होगा जबकि एक अप्रैल से तीस सितम्बर तक सुबह आठ बजे से बारह बजे तक स्कूल चलेंगे। सप्ताह में पांच दिन क्लासेज चलेंगी और शनिवार व रविवार अवकाश रहेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26