Gold Silver

बीकानेर के इतने स्कूल 8वीं से 12वीं में अपग्रेड

बीकानेर। शिक्षा सत्र 2023-24 शुरू होने के साथ ही राज्य सरकार ने प्रदेश के 102 उच्च प्राथमिक स्कूलों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करने की मंजूरी दे दी है। क्रमोन्नत होने वाले इन स्कूलों में 9वीं और 10वीं एक साथ शुरू की जा सकेगी। इसी सत्र से ही इन स्कूलों में बच्चों को एडमिशन मिलेगा। इन स्कूलों से इस साल आठवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले बालक – बालिकाओं को शिक्षा सत्र 2023-24 में अब स्कूल बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। राज्य सरकार ने बीकानेर सहित राज्य के 28 जिलों के 102 स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। जिसमें सबसे अधिक 9 स्कूल बीकानेर के है। जबकि सबसे कम चित्तौड़गढ़, श्रीगंगानगर, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर का एक-एक स्कूल अपग्रेड हुआ है। अपग्रेड हुए इन स्कूलों में इसी सत्र से एडमिशन हो सकेंगे। पहले से जो स्टॉफ काम कर रहा है, उसी स्टॉफ को समायोजित किया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से भी इसी सत्र में मान्यता लेनी होगी। राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल नया शहर भीम नगर, नंबर 16 उस्तो की बारी, जेलवैल, भूट्टों का बास, कोलायत स्थित सालासर और खजोउरा, श्रीडूंगरगढ़ के मानकासर और झंजेऊ तथा पांचू का कुम्भासर स्कूल क्रमोन्नत हुआ है।

अपग्रेड स्कूलों की जिलेवार संख्या: अजमेरी 6, अलवर 2, बांसवाड़ा 4, बाड़मेर 8, भरतपुर 3, भीलवाड़ा 3, बीकानेर 9, चित्तौड़गढ़ एक, चूरु 5, दोसा 7, धौलपुर 6, डूंगरपुर 5, श्रीगंगानगर एक, हनुमानगढ़ 3, जयपुर 6, जैसलमेर 2, जालौर 2, झूंझनू 2, जोधपुर 6, करौली एक, कोटा एक, नागौर 5, पाली 3, राजसमंद एक, सवाई माधोपुर एक, सीकर 2, टौंक 3, उदयपुर 4

Join Whatsapp 26