Gold Silver

इन जिलों में बढ़ी स्कूल की छुट्टी, बीकानेर में भारी विस्फोट, दस स्कूली बच्चे पॉजीटिव, क्या कलक्टर लेंगे निर्णय

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शिक्षा विभाग ने राज्य में जयपुर व जोधपुर के स्कूल्स में नौ जनवरी तक की गई छुट्टियों की तारीख बढ़ाकर अब 17 जनवरी कर दी गई है। ये तारीख सत्रह के बाद फिर बढ़ सकती है। शिक्षा विभाग ने गुरुवार शाम नई एसओपी जारी कर दी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी स्कूलों की नई एसओपी में छुट्टियों की तारीख बढा़ दी है। विभाग ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि राज्य के अन्य जिलों में कोरोना रोगियों की संख्या बढऩे पर जिला कलक्टर स्वयं अपने स्तर पर निर्णय कर सकते हैं। हालांकि इस बारे में उन्हें अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा से अनुमति लेनी होगी।

दस स्कूली बच्चे पॉजिटिव, क्या कलक्टर लेंगे निर्णय
चिंता की बात है कि अब बीकानेर में  अधिकांश रोगी शहर के उन हिस्सों से आ रहे हैं, जहां भारी भीड़ रहती है। ऐसे में आने वाले दिनों में बीकानेर कोविड संख्या में बढ़ोतरी का ग्राफ तेजी से बढ़ सकता है। वहीं तीन स्कूली बच्चे फिर कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसके अलावा तीन स्कूली बच्चे सुबह की रिपोर्ट में पॉजिटिव आए हैं। इनमें दस साल का एक बच्चा सोनारों की गुवाड़ में रहता है जबकि 15 साल की एक बच्ची बागड़ी मोहल्ले में रहती है जबकि पंद्रह साल का ही एक लडक़ा छबीली घाटी में सक्रमित हो गया है। इसके बाद शाम की रिपोर्ट में सात और बच्चे पॉजिटिव आ गए हैं। जिले में लगातार कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ रही है। स्कूली बच्चे भी कोरोना की चपेट में आने लगे है। ऐसे में खतरा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। प्रशासन के साथ साथ पैरेन्ट्स की भी नींद उड़ी हुई है। ऐसे में क्या अब बीकानेर जिला कलक्टर निर्णय लेंगे।

Join Whatsapp 26