
बुधवार से स्कूलों में छुट्टियां,इस तारीख से होंगे अर्धवार्षिक एग्जाम





खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में दीपावली की छुट्यिां बुधवार से होगी। वहीं 11 दिसम्बर से अर्धवार्षिक पेपर होंगे। इस सम्बंध में शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी स्कूल्स में मिड टर्म की छुट्टियां 8 नवम्बर से19 नवम्बर तक होगी। स्कूल्स 20 नवम्बर से फिर शुरू होंगे। अकेले नवम्बर महीने में स्कूल्स में 18 दिन अवकाश रहेगा। हालांकि इसके बाद बच्चों को हाफ इयरली एग्जाम की तैयारी में जुटना होगा क्योंकि 11 से 23 दिसम्बर तक स्कूल्स में हाफ इयरली एग्जाम होंगे। ऐसे में इस बार पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु के जन्मदिवस पर होने वाले चिल्ड्रन्स डे पर भी अवकाश होगा। आमतौर पर 14 नवम्बर को स्कूल्स में चिल्ड्रन्स डे मनाया जाता है। स्टूडेंट्स कहानी और कविता के साथ रंगमंच भी करते हैं। इस बार ऐसा नहीं होगा शिक्षा विभाग ने क्लास तीन से आठ तक के स्टूडेंट्स के लिए हाफ इयरली एग्जाम 11 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक कराने का निर्णय किया है।


