स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली,लोक अदालत का किया प्रचार-प्रसार - Khulasa Online स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली,लोक अदालत का किया प्रचार-प्रसार - Khulasa Online

स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली,लोक अदालत का किया प्रचार-प्रसार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर द्वारा 11 दिसम्बर को आयोजित होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु अपर जिला एवम् सेशन न्यायाधीश, मीनाक्षी जैन तथा मनोज कुमार गोयल (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा ए.आर.एस. वि़द्या मंदिर सी.सै. सागर रोड़, के स्कूली छात्रों की साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मनोज कुमार गोयल ने बताया कि जिला मुख्यालय सहित समस्त तालुकाओं में भी उक्त रैली का आयोजन किया गया।उक्त साईकिल रैली का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में आमजन को जागरूक करना है क्योंकि लोक अदालत में अपने प्रकरण रैफर करवाने से त्वरित व सुलभ न्याय मिलता ह,ै कोर्ट फीस की वापसी व अंतिम रूप से निपटारा, कोई अपील नहीं तथा दोनों पक्षों की आपसी सहमति से न्यायालय में विवाद दायर करने से पूर्व या न्यायालय में लम्बित विवाद को लोक अदालत में राजीनामा से सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रकरण का अंतिम निस्तारण करवाकर लाभान्वित हो सकते है।़ अत: इस संबंध में कोई भी पक्षकार न्यायालय में लंबित अपना प्रकरण बीकानेर मुख्यालय के न्यायालयों तथा तालुका विधिक सेवा समितियों नोखा, लूनकरणसर, कोलायत, श्रीडूंगरगढ, खाजूवाला आदि न्यायालयों में दिनांक 11 दिसम्बर को न्यायालय में समय सुबह 10:00 से सांय 05:00 बजे तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में रैफर कराकर प्रकरण का निस्तारण राजीनामा से करवाकर लाभान्वित हो सकते है। उक्त रैली में अधिवक्ता धीरज चौधरी व ए.आर.एस. वि़द्या मंदिर स्कुल के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश कड़वासरा व उप प्रधानाचार्य किशल लाल आदि रैली में उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26