
स्कूली बच्चों को हर हाल में पहना होंगे हेलमेट नहीं तो होगी कार्यवाही:संभागीय आयुक्त






बीकानेर। सडक़ सुरक्षा सप्ताह को लेकर बुधवार को शहर की बड़ी स्कूलों के आगे प्रशासन ने अपने अधिकारियों को लगाकर जो बच्चे हेलमेट नहीं पहनकर आए उनको समझाइश की गई लेकिन गुरुवार से शहर की पांच बड़ी स्कूलों के आगे आरएएस अधिकारियों को लगाया गया है । जो यह देखगें कि कौन कौन बच्चा बिना हेलमेट पहनकर नहीं आ रहा है उनको गाडिय़ों को जब्त की जायेगी व चालान काटा जायेगा। बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को भी हेलमेट पहनकर आना आवश्यक है। उन्होंने कहा बच्चों के मां बाप को सोचना चाहिए कि उनके बच्चे बिना हेलमेट तो नहीं जा रहे है। बुधवार को भी कई बच्चों के गाडिय़ों को जब्त किया गया कुछ के चालान काटे गये। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने बताया कहा 18 साल से कम उम्र के बच्चे बिना हेलमेट गाड़ी नहीं चलाये किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जायेगा। कुछ जगह लडक़े व लड़कियों को रोककर उनके जांच की गई तथा मौके पर जब्त की गई।


