Gold Silver

स्कूली बच्चा कोरोना संक्रमित,खुलासा ने जाना सच

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण की मंद पड़ी रफ्तार के बीच रविवार शाम अचानक एक अफवाह ने सभी की धड़कनों को बढ़ा दिया। जिसके चलते एक निजी स्कूल के बच्चे के पॉजिटिव आने की सूचना आग की तरह शहर में फैल गई। जिसके उपरान्त अभिभावकों ने खबर की पुष्टि के लिये समाचर पत्र संचालकों से जानकारी लेनी शुरू कर दी। एक के बाद एक फोन सोशल साईट्स के रिपोर्टर्स के पास आने लगे। इसको लेकर खुलासा के पास भी अनेक फोन आएं जिसके बाद खुलासा टीम ने चिकित्साधिकारियों से हकीकत जानी तो सामने आया कि रविवार को आई रिपोर्ट में एक महिला संक्रमित पाई गई है। न कि कोई स्कूली बच्चा। खुलासा की टीम आमजन से अपील करती है कि अफवाहों पर ध्यान देने की बजाय। कोरोना से अभी भी बचाव जरूर करें। ताकि पहले जैसे हालात पैदा न हो। खुलासा आप सभी से पुन:अपील करता है कि कोरोना के केस जरूर कम हुए है और यह अच्छी बात है,लेकिन इस संक्रमण से अभी भी बचने की जरूरत है।

Join Whatsapp 26