प्रीफ ाऊंडेशन विद्यार्थियों हेतु छात्रवृति परीक्षा सिन्जीनियस 30 मार्च को

प्रीफ ाऊंडेशन विद्यार्थियों हेतु छात्रवृति परीक्षा सिन्जीनियस 30 मार्च को

बीकानेर. सिंथेसिस गु्रप ऑफ एज्युकेशन के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार छात्रवृति परीक्षा सिन्जीनियस के प्रथम फेज का आयोजन बुधवार 30 मार्च को शाम 5 बजे से 6 बजे होने जा रहा है। इस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाईन एवं ऑफलाईन दोनों तरीकों से भरे जा सकते है। ऑनलाईन फॉर्म हेुतु विद्यार्थी सिंथेसिस की आधिकारिक एप सिन्डीजी से भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं तथा ऑफलाईन रजिस्ट्रशन के लिए सिंथेसिस संस्थान में आकर रजिस्ट्रशन करवा सकते है। रजिस्ट्रशन की अंतिम तारीख 29 मार्च शाम 7 बजे तक है।
ष्ष्सिन्जीनियसष्ष् के प्रथम फेज का आयोजन प्रीफाऊंडेशन यानि कक्षा 8वीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों हेतु होगा। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाऐंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर हेतु नेगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा की समयाअवधि 1 घंटा होगी जिसमें कक्षा 8वीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा में 50 प्रश्न होगें और प्रश्नपत्र 200 अंक का होगा। सिन्जीनियस प्रथम फेज परीक्षा केवल इंग्लिश मीडीयम में होगी। परीक्षा का आयोजन पुरानी शिवबड़ी रोड स्थित सिंथेसिस संस्थान प्रागंण में आयोजित होगी। अधिक जानकारी के लिए आप सिंथेसिस के नम्बर पर संपर्क कर सकते है। परीक्षा के संदर्भ में ज्यादा जानकारी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |