अस्पतालों में काम करने वाले कर्मचारियों का समय निर्धारित, ड्यूटी से गायब मिला कोई कर्मचारी तो होगी सख्त कार्यवाही

अस्पतालों में काम करने वाले कर्मचारियों का समय निर्धारित, ड्यूटी से गायब मिला कोई कर्मचारी तो होगी सख्त कार्यवाही

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान के सीएमएचओ, डिप्टी सीएमएचओ समेत मेडिकल से जुड़े अन्य ऑफिसों में काम करने वाले डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ समेत अन्य कर्मचारियों की वर्किंग टाइम में बदलाव किया गया है। इन सभी को सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक काम करना होगा। इस आदेश को लेकर लोगों में काफी कंफ्यूजन भी शुरू हो गया है। लोगों में चर्चा है कि अब पीएचसी, सीएचसी और दूसरे सरकारी अस्पतालों में ओपीडी समय अब सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक हो गया, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। ओपीडी का समय सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक ही रहेगा। दरअसल, पिछले कुछ समय से शिकायत मिल रही थी कि इन ऑफिसों में काम करने वाले कर्मचारी-अधिकारी निर्धारित समय से पहले ड्यूटी से छोड़कर चले जाते हैं। जब कोई व्यक्ति किसी काम के लिए शाम 4 बजे या 5 बजे पीएचसी, सीएचसी या सरकारी हॉस्पिटल पहुंचते हैं तो स्टाफ नहीं मिलता। इस कारण उनको अपने काम के लिए चक्कर काटने पड़ते हैं। इसको देखते हुए मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट ने इन सभी स्टाफ के लिए एक आदेश जारी करते हुए, इन्हें सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक ऑफिस में रहने और इस बीच 1:30 से 2 बजे तक लंच का समय निर्धारित किया है। इस दौरान अगर कोई स्टाफ या कर्मचारी गायब रहा या बिना स्वीकृति के ऑफिस छोड़कर गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |