[t4b-ticker]

क्रय विक्रय समिति में हुआ घोटाला मामला दर्ज

बीकानेर। जिले के कई क्रय विक्रय सहकारी समितियों में घोटाले की शिकायतें सामने आ रही है कुछ में जांच चल रही है समितियों में बैठे अधिकारियों ने जमकर घोटाला किया है। जानकारी के अनुसार बज्जू में कुछ लोगों के खिलाफ समर्थन मूल्यों, हैण्डलिंग तथा परिवहन के नाम पर जमकर घोटाला किया है। बज्जू की क्रय विक्रय सहकारी समिति में फसलों के समर्थन मूल्य, हैण्डलिंग तथा परिवहन के काम में घोटाला उजागर हुआ है। समिति के दस सदस्यों पर इस मामले में शामिल बताया गया है और सभी खिलाफ मामला दर्ज किया है। बज्जू थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में किसान सेवा समिति बज्जू के सदस्य सोमराज पुत्र भाखरराम निवासी फूलासर, मदन लाल पुत्र भीयाराम, प्रदीप पुत्र तुलछराम, अशोक पुत्र रामलाल, हनुमान पुत्र सकताराम, दशरथ पुत्र दानाराम, मनफूल पुत्र ओमप्रकाश, रिछवाल पुत्र सहीराम, ओमप्रकाश पुत्र तुलछाराम, सुरेश पुत्र शिवलाल गुरुकृपा के सदस्यों पर घोटाले करने का आरोप है। उन्होंने बताया कि क्रय विक्रय सहकारी समिति के व्यवस्थापक तथा बीकानेर में कोरिया के मौहल्ले के निवासी मोहम्मद यूनूस कोहरी पुत्र हमीदुर रहमान ने शुक्रवार को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपी बज्जू क्रमय विक्रय सहकारी समिति ने एकराय होकर क्रय विक्रय समिति के समर्थन मूल्य में व उसके हैण्डलिंग एवं परिवहन घोटाला कर नुकसान पहुंचाया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 406, 409, 120 बी भादस के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई बजरंगलाल को सौंपी गई है।

Join Whatsapp