
SBI इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर आज करेगा बड़ा खुलासा, सुप्रीम कोर्ट ने दी थी चेतावनी





SBI इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर आज करेगा बड़ा खुलासा, सुप्रीम कोर्ट ने दी थी चेतावनी
नई दिल्ली। इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में एसबीआई (SBI) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा था। एसबीआई की तरफ से पेश हुए सीनियर वकील हरीश साल्वे ने इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी देने के लिए और वक्त मांगा था। लेकिन कोर्ट ने फटकार लगाते हुए आज शाम तक पूरी डिटेल देने का आदेश दिया है। अब एसबीआई को आज शाम चुनावी बॉन्ड का ब्यौरा देना होगा। वही सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि 15 मार्च तक चुनाव आयोग सारा डेटा वेबसाइट पर डाले। इससे पहले सुनवाई के दौरान सीनियर वकील हरीश साल्वे ने इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी देने के लिए और वक्त मांगा था। साल्वे ने कहा कि एसबीआई को बॉन्ड की खरीद की जानकारी के देने के निर्देश दिए थे। जिसमें खरीदारों के साथ-साथ बॉन्ड का मूल्य जैसी जानकारी देने के लिए कहा गया है। इसके अलावा राजनीतिक दलों का विवरण , पार्टियों को कितने बॉन्ड मिले ये भी जानकारी देने के लिए कहा गया है।

