Gold Silver

एसबीआई केयर टेकर बैठे अनिश्चिितकालीन धरने पर

बीकानेर। कलेक्टर ऑफिस के सामने एसबीआई एटीएम केयर टेकर( गार्डों) आज अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे। एसबीआई और टाईगर4इंडिया लिमिटेड (सिक्योरिटी एजेंसी) के 500 करोड़ के भ्रष्टाचार की जांच श्वष्ठ से कराओ, एसबीआई ष्ठत्ररू, विजय कुमार, ्रत्ररू लक्ष्मीनारायण जिलोवा सहित सभी भ्रष्ट अधिकारियों को तुरंत बर्खास्त करो, टाईगर4 इंडिया लिमिटेड के मालिक हिम्मत सिंह झाला पर मुकदमा दर्ज करके तुरंत गिरफ्तार करो,. सभी एटीएम गार्डों को पिछले 5 वर्षो का , बोनस,पीएफ,श्वस्ढ्ढ, रिलीवर चार्ज, सिक्योरिटी राशि, व बकाया सैलरी सहित पूरे क्लेम का भुगतान करे,.टाईगर4 इंडिया लिमिटेड एजेंसी को तुरंत ब्लैक लिस्ट किया जावे,. बिना नोटिस के 50-70 गार्डों को ड्यूटी से हटाया उन सभी को वापिस बहाल करो, मजदूर नेता सुनील बिश्नोई ने बताया कि अगर समय रहते सभी मांगे नही माने जाने पर आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।।

Join Whatsapp 26