एसबीआई बैंक ने बांटे 2 करोड 10 लाख रूपये के ऋण

एसबीआई बैंक ने बांटे 2 करोड 10 लाख रूपये के ऋण

खुलासा न्यूज बीकानेर। पशुपालन कर अपनी रोटी-रोजी कमा सके इसी उद्देश्य से आज स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया ने बीकानेर जिले में पशुपालकों को ऋण प्रदान किया है।एसबीआई के उप महाप्रबन्धक सुशील कुमार (एफआईएसएम बीकानेर अंचल) व सहायक महाप्रबन्धक अनिल सहाय (क्षेत्रीय कार्यालय बीकानेर) के निर्देशन में ऋण वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आज बीकानेर जिले के अलग अलग गांवों में हुए कार्यक्रमों के दौरान बैंक ने 223 पशुपालकों को 2 करोड 10 लाख रूपये का ऋण वितरित किया है। इस दौरान खाजूवाला में हुए कार्यक्रम में 86 पशुपालकों को 86 लाख का ऋण दिया गया। मुख्य प्रबन्धक (आरएसीसी बीकानेर) यदुनंदन व्यास ने बताया कि एसबीआई एफआईएम के तत्वाधान में डेयरी पशुपालना योजना के तहत ऋण वितरण कार्यक्रम के दौरान धरनोक में 51 पशुपालकों में 45 लाख रूपये, मलकीसर में 25 पशुपालकों में 31 लाख, ढिंगसरी में 35 पशुपालकों में 32 लाख 50 हजार और रोडा में 21 पशुपालकों में 15 लाख रूपये का ऋण किया गया है। इस मौके पर खाजूवाला बैंक के मुख्य प्रबन्धक सीपी वर्मा ने बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि ऋण का भुगतान समय पर करें, जिससे बैंक के साथ रिश्ता बना रहे। स्वरोजगार के उद्देश्य से इसी तरह की योजनाऐं शुरू की गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |