[t4b-ticker]

SBI एटीएम पर लाखों की लूट, गैस कटर से मशीन काटकर बदमाश फरार, 8 महीने में दूसरी वारदात

SBI एटीएम पर लाखों की लूट, गैस कटर से मशीन काटकर बदमाश फरार, 8 महीने में दूसरी वारदात

खुलासा न्यूज़,डीडवाना-कुचामन। जिले के तोषीणा कस्बे में स्थित एसबीआई एटीएम को बदमाशों ने एक बार फिर निशाना बनाया है। गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन काटकर अज्ञात बदमाश लाखों रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना तड़के करीब 4 बजे की बताई जा रही है। यह 8 महीने में दूसरी बार है जब इसी एटीएम को लूटा गया है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार, बदमाशों ने पहले एटीएम के CCTV कैमरों पर ऑयल स्प्रे कर उन्हें निष्क्रिय किया, फिर गैस कटर से मशीन काटकर नकदी निकाल ली। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि एटीएम से कुल कितनी राशि लूटी गई है। बैंक की टीम के मौके पर पहुंचने के बाद ही राशि का खुलासा हो सकेगा।

जैसे ही एटीएम का सिक्योरिटी सिस्टम एक्टिव हुआ, बैंक मुख्यालय ने तुरंत खुनखुना थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश लूट कर भाग चुके थे। वारदात के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें सफेद रंग की दिल्ली नंबर की ब्रेजा गाड़ी तोषीणा से कुचामन रोड की ओर जाती हुई दिखी। टोल प्लाजा कैमरों में भी यही गाड़ी नजर आई, जिसमें दो लोग मौजूद थे।

27 अप्रैल की रात इसी एटीएम को बदमाशों ने लूटा था, जिसमें करीब 19 लाख रुपए की नकदी उड़ाई गई थी। उस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। पुलिस की नाकामी और सुरक्षा व्यवस्था की कमी के चलते बदमाशों ने दोबारा वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और CCTV फुटेज, टोल रिकॉर्ड और गाड़ी नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है।

Join Whatsapp