एसबीआई ने 42 करोड़ खाताधारकों को किया अलर्ट, कहा- कभी भी हो सकता है साइबर अटैक

एसबीआई ने 42 करोड़ खाताधारकों को किया अलर्ट, कहा- कभी भी हो सकता है साइबर अटैक

,बीकानेर। कोरोना वायरस और सीमा पर पड़ोसी देश चीन के साथ विवाद के बाद भारत पर साइबर अटैक का खतरा मंडराने लगा है। हाल ही में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिंगेशन ने अलर्ट जारी कर देश में साइबर अटैक के खतरे की संभावना जताई है। सीबीआई के बाद अब देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने खाताधारकों को अलर्ट किया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने 42 करोड़ खाताधारकों को साइबर हमले से आगाह करते हुए चेतावनी जारी की है।
एसबीआई ने खाताधारको को किया अलर्ट
एसबीआई ने संभावित साइबर अटैक के खतरे को देखते हुए अपने खाताधारकों को अलर्ट किया है। बैंक ने ट्वीट कर अपने खाताधारकों को संभावित साइबर हमलों को लेकर चेतावनी देते हुए उन्हें फिशिंग से बचने की सलाह दी है। बैंक ने रविवार को ट्वीट कर अपने कस्टमर्स को अलर्ट किया है। बैंक ने ट्वीट कहा कुछ बड़े शहरों में संभावित साइबर हमलों की आशंका जताते हुए खाताधारकों को फिशिंग ईमेल पर क्लिक न करने की सलाह दी है। एसबीआई ने खाताधारकों से अपील की है कि वो फर्जी ईमेल से बचकर रहे। संदिग्ध ईमेल आईडी से आए ईमेल पर क्लिक न करें। बैंक द्वारा किए गए ट्वीट में कहा गया है कि कोविड-19 के नाम पर फेक ईमेल आईडी से लोगों को ईमेल भेजे जा रहे हैं। फ्री कोविड टेस्ट सबजेक्ट लाइन से ये फर्जी ई-मेल भेजे जा रहे हैं, जिसके जरिए लोगों की व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी चोरी की जा रही है। हैकर्स इस इमेल के जरिए खाताधारकों के बैंक खाते की जानकारी चुरा सकते हैं।
एसबीआई ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ऐसा संज्ञान में आया है कि भारत के प्रमुख शहरों में एक साइबर अटैक होने वाला है। बैंक ने लिखा है कि के जरिए संज्ञान में आया है कि साइबर अपराध करने वाले लोग 21 जून से फिशिंग अटैक की शुरुआत करने वाले हैं। बैंक ने खाताधारकों को कहा है कि  वो  ncov2019@gov.in आने वाले ईमेल को गलती से भी क्लिक न करें। हैकर्स इस ईमेल आईडी से सब्जेट लाइन फ्री कोविड-19 टेस्ट के साथ लोगों को इमेल भेज रहे हैं। ऐसे संदिग्ध ईमेल पर गलती से भी क्लिक न करें। इस ईमेल के जरिए हैकर्स आपके खाते की निजी जानकारी को चुरा सकते हैं।
साइबर अपराधियो के पास बीस लाख लोगों की ईमेल आईडी
एसबीआई ने अपनी ट्वीट में लिखा है कि इन हैकर्स के पास 20 लाख लोगों की ईमेल आईडी है। ये लोग इन आईडी के जरिए फ्री कोविड टेस्ट का ईमेल भेजकर लोगों को झांसे में फंसा सकते हैं। ईमेल के जरिए हैकर्स दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और अहमदाबाद के लोगों से निजी जानकारी मांगकर उनके बैंक खाते में सेंधमारी कर सकते हैं। बैंक ने लोगों को ऐसे फिशिंग से बचने की सलाह दी है और ऐसे ईमेल और मैसेज पर क्लिक करने से बचने की अपील की है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |