एस .बी .आई . का डी .जी .एम .कार्यालय बीकानेर में ही रहेगा
बीकानेर। एस.बी.आई. का डी.जी.एम. कार्यालय जो जून माह में बीकानेर से जयपुर स्थानांतरित होने वाला था, अब बीकानेर में ही रहेगा | ऑल राजस्थान एस. बी.आई.एम्पलाईज एसोसियेशन,बीकानेर के अध्यक्ष सीताराम कच्छावा ने बताया की इस समाचार से एस.बी.आई. के कर्मचारियों तथा अधिकारियों में ख़ुशी की लहर छा गई |
अध्यक्ष सीताराम कच्छावा ने इस प्रयास हेतु अर्जुन राम मेघवाल (केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार), निर्मला सीतारमण (वित्त मंत्री) तथा अनुराग ठाकुर (वित्त राज्य मंत्री), डॉ बी. डी. कल्ला जी (ऊर्जा मंत्री , राजस्थान सरकार), भंवर सिंह जी भाटी (उच्च शिक्षा मंत्री, राजस्थान सरकार),शहर के तमाम भाजपा तथा कांग्रेस पार्टी के नेताओं,सभी मीडिया कर्मियों तथा व्यापारिक संगठनों का सहयोग हेतु आभार प्रकट किया |उल्लेखनीय है कि ऑल राजस्थान एस. बी.आई.एम्पलाईज एसोसियेशन,बीकानेर ने इसका जबर्दस्त विरोध किया था तथा इस कार्यालय को पत्र लिखकर कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया था |
बीकानेर जिला उद्योग संघ का विरोध लाया रंग
बीकानेर जिला उद्योग संघ की मांग पर बीकानेर के एसबीआई का डीजीएम कार्यालय को जयपुर मर्ज करने के आदेशों को निरस्त करने के लिए अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, मंत्री भंवर सिंह भाटी, नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई, प्रदेश बैंक एम्प्लोइज यूनियन के सेक्रेट्री वाई.के. शर्मा योगी व पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर का आभार व्यक्त किया और बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा बीकानेर के हित में सबसे पहले यह मुद्दा उठाया था और साथ ही संघ द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को पत्र भिजवाया गया व अपनी समस्त सदस्य इकाइयों से यह आव्हान किया गया था कि सभी वित्तमंत्री भारत सरकार, चेयरमेन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया व मुख्य महाप्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया को पत्र भिजवाकर विरोध दर्ज करवाए और लगभग इस हेतु बीकानेर से उद्यमियों एवं व्यापारियों ने 450 ईमेल एसबीआई के डीजीएम कार्यालय को जयपुर समाहित से रोकने के लिए भिजवाए गए | यदि यह कार्यालय जयपुर में समाहित हो जाता तो बीकानेर के व्यापारी व उद्यमियों को अब अपनी ऋण स्वीकृतियों के लिए जयपुर जाना पडता और ऐसे निर्णय बीकानेर के औद्योगिक विकास के मार्ग में रोड़ा बन जाता |