Gold Silver

सवाई दान चारण को पुन: बीकानेर दवा प्रतिनिधि इकाई के जिला सचिव बनाया गया

बीकानेर. बीकानेर इकाई की वार्षिक आम सभा का आयोजन होटल मरुधर पैलेस में रखा गया। जिसमें स्टेट वाइस प्रेजिडेंट डॉ अबरार पंवार को मुख्य अतिथि थे। राज्य कार्यकारिणी से क्ररूस्क्र वाइस प्रेजिड़ेंट कॉ.संजय माथुर, कॉ.श्याम सांखला व कॉ. सवाई दान चारण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉ. श्याम सांखला ने की। जिला सचिव कॉ. सवाई दान चारण ने वार्षिक गति-विधियों का विवरण सबके सामने रखा एवं कोषाध्यक्ष कॉ. उमेश रंगा ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तूत किया। इसके बाद वाइस प्रेजिडेंट कॉम संजय माथुर ने सबके समक्ष सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ एक जुटता दिखाने का आग्रह करते हुए संघठनात्मक उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा कर सबको संघठित रहने का आग्रह किया। इसके तत्पश्चात नई कार्य कारिणी का घठन किया गया जिसमें सर्व सहमती से कॉम. सवाई दान चारण को पुन: जिला सचिव व कॉम. उमेश रंगा को कोषाध्यक्ष व कॉम. सय्यद ताहिर व कॉम. अजय सोलंकी को जॉइंट जिला सचिव के पद के लिए चूना गया । इस अवसर पर जिला इकाई से 80 से अधिक दवा प्रतिनिधी साथियो ने भाग लेकर संघठन को नई ऊँचाईयों पर पहुँचाने का संकल्प लिया । इसके बाद वाइस प्रेजिडेंट कॉम संजय माथुर ने सबको सम्बोधित कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Join Whatsapp 26