सवाई भट्ट का पहला सॉन्ग ‘सांसे’ मचा रहा धूम

सवाई भट्ट का पहला सॉन्ग ‘सांसे’ मचा रहा धूम

खुलासा न्यूज़,नागौर।  ‘इंडियन आइडल-12’ के टॉप 8 सिंगर सवाई भाट को सिंगिंग का पहला ब्रेक मिलने के बाद दो दिन पहले शनिवार दोपहर 1 बजे उनका गाना भी रिलीज हो गया। सॉन्ग रिलीज होने के बाद नागौर निवासी सवाई के फैंस ने उनके गाने को जबरदस्त प्यार दिया है। पहले 45 घंटे में ही में ही इसे यू-ट्यूब पर एक करोड़ से ज्यादा लोग सुन चुके हैं और इतना ही नहीं ये गाना अब देश भर में टॉप 10 सॉन्ग्स में तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।

सवाई ने हिमेश रेशमिया के नए एल्बम ‘हिमेश दिल से’ के पहले गाने ‘जब तक सांसें चलेंगी तुझको चाहूंगा यार, मर भी गया तो भी तुझे करूंगा में प्यार…’ को गाया है। रिलीज होने के बाद इस गाने के स्टूडियो वर्जन को सवाई के फैंस बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। उन्होंने लिखा कि हम आपकी आवाज के दीवाने हो गए हैं। आपकी आवाज में मशहूर गायक राहत फ़तेह अली खान की आवाज जैसा सुकून है। आपका गया ये गाना अब देशभर में टॉप म्यूजिक चार्टबस्टर्स में ट्रेंडिंग कर रहा है। आपने तो मौसम ही बदल दिया।

इंडियन आइडल से एलिमिनेशन के बाद फैंस को हाथ लगी थी निराशा
दरअसल, सवाई भाट के शो से बाहर होने के बाद उनके कई फैन निराश हो गए थे। वहीं, कई बड़े सेलिब्रिटी ने उनके बाहर होने के बाद पोस्ट भी शेयर की, लेकिन हिमेश रेशमिया के एल्बम से उनके कमबैक के बाद से ही फैंस में जबरदस्त उत्साह है जो अब उनका गाना रिलीज होने के बाद साफ झलक रहा है। अपनी गायकी से देशभर में लाखों लोगों को अपना दीवाना बना चुके सवाई को बॉलीवुड संगीतकार, एक्टर और गायक हिमेश रेशमिया के नए एल्बम हिमेश के दिल से में गाने का मौका मिला है।

सवाई ने हिमेश और फैंस का जताया आभार
अपने डेब्यू सॉन्ग के ट्रेंडिंग में आने के बाद सवाई भाट ने वीडियो मेसेज में बोला है कि ‘मैं आपका सवाई भाट आप सबको नमस्कार करता हूं। हिमेश सर का आभारी हूं कि उन्होंने ने मुझे उनके नए एल्बम ‘हिमेश के दिल से’ में उनके कंपोज किए गाने ‘सांसें’ को गाने का मौका दिया। अब आप सभी इस गाने को पसंद कर रहे है और मुझे भरपूर आशीर्वाद दे रहे है, इसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया और धन्यवाद। आप सभी इसे अपना प्यार और आशीर्वाद देते रहें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |